सुबह सवेरे ले के तेरा नाम प्रभु लिरिक्स: subah sawere le ke tera naam prabhu lyrics

सुबह सवेरे ले के तेरा नाम प्रभु

करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु

सुबह सवेरे ले के तेरा नाम प्रभु..


शुद्धय भाव से तेरा ध्यान लगाए हम

विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हम

हां विद्या का वरदान तुम्हीं से पाए हैं

तुम्हीं से हैं आगाज तुम्ही अंजाम प्रभु

करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु...


गुरुओं का सत्कार कभी ना भूले हम

इतना बने महान गगन को छू ले हम

हां इतना बने महान गगन को छू ले हम

तुम्हीं से है हर सुबह तुम्हीं से शाम प्रभु

करते हैं हम शुरु आज का काम प्रभु

सुबह सवेरे ले के तेरा नाम प्रभु....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments