ये चमक ये दमक फुलवन में महक लिरिक्स भजन: ye chamak ye damak fulwan mein mahek lyrics

ये चमक ये दमक फुलवन में महक

सब कुछ सरकार तुम्हई से है

इठला के पवन चुमें सैया के चरण

बगियन में बहार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है....


 तू है मोरा सजना मैं हूं तेरी

अब लाज बलम रखियो मोरी

चाहे इती जाऊं चाहे उती जाऊं

मेरे दिल को प्यार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है....


कहे जोगन थाम तोरी बैयां

तुम जानत हो सब कुछ सैया

तोरी प्रीत में रू ये धाग लिया 

ये बनाव श्रृंगार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है....


मैं तो भूल गई कुछ भी कहना

तेरी प्रीत में रोवत है नैना

रग रग में बसी है प्रीत तोरी 

अखियन में खुमार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है....


मेरा दिल ले लो मेरी जा ले लो

मेरा तन ले लो मेरा मन ले लो

मेरे इश्क को निस्बत है तुमसे

मेरा हार श्रृंगार तुम्हई से है

सब कुछ सरकार तुम्हई से है....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments