मुझे दास बनाकर रख लेना
भगवान तो अपने चरणों में
भगवान तो अपने चरणों में
भगवान को अपने चरणों में..
मैं भला बुरा हूं तेरा हूं
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूं
तेरे द्वार पे डाला डेरा हूं
मुझे चाकर जान के रख लेना
भगवान तो अपने चरणों में....
जब अधम से अधम को तारा है
उसमें भी नाम हमारा है
मुझे भार समझ कर रख लेना
भगवान तो अपने चरणों में....

0 Comments