श्री राधे गोविंदा मन भज ले हरि का प्यारा नाम हैं लिरिक्स भजन: shree radhe govinda man bhaj le hari ka pyara naam hai lyrics

जय नंदलाला जय गोपाला

जय नंदलाला जय जय

श्री राधे गोविंदा मन भज लें

हरि का प्यारा नाम है

गोपाला हरि का प्यारा नाम है

नंदलाला हरि का प्यारा नाम हैं

श्री राधे गोविंदा मन भज ले

हरि का प्यारा नाम हैं....


मोर मुकुट सर गलवन माला

केसर तिलक लगाए केसर तिलक लगाएं

वृंदावन की कुंज ग़लिन में

सबको नाच नचाए सबको नाच नचाए

श्री राधे गोविंदा मन बज ले

हरि का प्यारा नाम हैं....


यमुना किनारे धेनु चरावे

माधव मदन मुरारी माधव मदन मुरारी

मधुर मुरली जब भी बजावें

हर ले शुद बुद सारी हर ले शुद बुद सारी

श्री राधे गोविंदा मन मजे ले

 हरि का प्यारा नाम हैं....


गिरधर नागर कहती मीरा

सुर को श्यामल भाया सुर को श्यामल भाया

तुकाराम और नामदेव ने

विठ्ठल विठ्ठल गाया वो विट्ठल विट्ठल गाया

श्री राधे गोविंदा मन भज ले

हरि का प्यारा नाम है....

LB MUSIC ENTERTAINMENT

Post a Comment

0 Comments